Posts

Showing posts from February, 2018

दहेज़ बनाम बढ़िया शादी

Image
 प्यार भरा नमस्कार दोस्तों , मुझे पूरा भरोसा है कि अपने ही घर में या आस-पास आपने भी ऐसे किशोर और व्यस्क युवक युवतियों को जरूर नोटिस किया होगा जो वर्तमान समय के प्रचलित hair styles, fashion , accessories etc से प्रभावित दिखते होंगे , साफ़ शब्दों में जिनको  फिल्मो के हीरो -हीरोइन के जैसा दिखने बनने का चाव होगा ...और इसके पीछे उनकी खुद की कद-काठी , रूप-रंग या अमीर-गरीब होना मायने नहीं  रखता ... कुल  मिलाकर सपने   तो सब देखते हैं और उसमें कोई निजी खामी या कमी आड़े नही आती है .... आज के समय में अगर हम बाज़ार की बात करें तो आप देखेंगे कि बाज़ार के लगभग 90% ITEMS सिर्फ सपनों को हकीकत में बदलने का झांसा मात्र हैं ... फिर चाहे वो नकली गहने हों , सौन्दर्य -प्रसाधन हों , सस्ते दामों पर मिलने वाले FANCY DRESSES हों , शरीर को ताकत , सौष्ठव प्रदान करने वाली , वजन या लम्बाई बढाने वाली गोली या टोनिक कुछ भी हो ... सब इन्सान के सपनों का सौदा ...और कहीं इस होड़ और सपनो से भरी दुनिया में हम हकीक़त से दूर बहुत दूर होते जा रहें हैं ... . आजकल की शादियाँ देखी आपने , कितने गर्व से हम एक - दूसरे को एक भव्य ,

विकास ( सकारात्मक बदलाव ) समय की मांग

Image
प्यार भरा नमस्कार दोस्तों ,   सुना या  पढ़ा तो जरूर आपने भी होगा , आठ महीने की बच्ची तक का बलात्कार हो गया राजधानी दिल्ली में ,  किशोर तो अब निशानेबाजी में पारंगत हो ही गए हैं और निशाना भी सही दुश्मन (प्रिंसिपल) को बनाते हैं , स्कूल में अपने जूनियर को मार डालते हैं , MMS बनाना , नशा करना , नारेबाजी ( अधिकतर निरुदेश्य ), निजी स्वतन्त्रता के नाम पर अधिकारों का दुरूपयोग , माँ-बाप का अनादर , आधुनिकता के नाम पर अभद्रता .... ये सब एक प्रश्न उठाते हैं उन नारों पर जिनमें  हम विकास की बात करते हैं ...अपवाद हर जगह हैं ...ईमानदारी से सोचियेगा क्योंकि तभी आपको निश्चित ही अपने आस-पास ऐसे अनेक उदाहरन  मिल जायेंगे जो इनमें से किसी न किसी बात की बानगी ( साक्ष्य ) देते ही होंगे ... मैं ये लिखने के लिए प्रेरित हुई अपने एक पूर्व छात्र के फेसबुक स्टेटस को पढकर , जिसमें दिल्ली में आठ माह की बच्ची से हुए बलात्कार पर वो दुखी और शर्मिंदा है ... फिर लगा की शायद अविकसित है क्योंकि क्षत्रिय होने के बाद भी ' पद्मावत ' (फिल्म) के विरोध में नारे लगाने की जगह , क्रिकेट मैच का लुत्फ़ उठाने की जगह , किस