Posts

Showing posts from August, 2018

ठेला बनाम स्वरोजगार

Image
प्यार भरा नमस्कार दोस्तों, हर बार ही ज्यादातर ऐसा होता है कि समाचार पत्रों के जरिये मन में विचारों की श्रृंखला तेजी पकड़ लेती है , पता चला कि गुजरात के वडोदरा में गोल-गप्पों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है लोगों की सेहत के मद्देनजर I अच्छा लगा सोचकर कि कितना ध्यान रखा जा रहा है समाज का , नागरिकों का ... पर बात अगर सेहत की है तो क्यों ना सिगरेट , शराब , गुटखे पर भी प्रतिबन्ध हो हर राज्य में ... उन पर सिर्फ वैधानिक चेतावनी है ! क्यों ???   क्या इनसे सेहत और   समाज की सूरत पर फ़र्क नही पड़ता ?? शायद इन पर रोक से सरकार की सेहत और जेब पर फ़र्क पड़ता है ! क्या ये सम्भव नही कि जाँचकर्ता नियुक्त किये जाएँ जो इन गोल-गप्पे / चाट / भेल-पूरी / चाऊमिन इत्यादि बेचने वालों पर नजर रखें I   शायद इससे देश में बेरोजगारी की समस्या से कुछ निजात मिले ! पर हाँ ये भरोसा भी सरकार को दिलाना होगा कि जांचकर्ता की भी समय-समय पर पड़ताल हो वरना तो नुकसानदेह ठेलों और उनके जाँच अधिकारी जरूर फले-फूलेंगे चाहे लोगों की सेहत बिगड़ जाये I इन ठेलों पर रोक छोटे व्यापार / निजी उद्योग पर कुठाराघात है ... बड़े शहरों की आधु