लानत है...

प्यार भरा नमस्कार दोस्तों , कुछ लानतें भेज रही हूँ , हर उस बात के लिए जिसने हमारे समाज को शर्मिंदा किया है ...वो बातें जो हमारे मतलबी , दिखावटी , ढोंगी और गैर-जिम्मेदार होने के सबूत हैं ... हमारे असंवेदनशील होने का प्रमाण हैं .. ' ' लानत है ....... किसी की मजबूरी का अपने फायदे में इस्तेमाल करने वाले , शख्स के ....इंसान होने पर लानत है .... धर्म , जाति के नाम और इंसानों की मौत पर सियासत करने वाले ,नेता के ....ओहदे पर लानत है ... पैसे और जल्दी नाम कमाने के लिए मरीजों से खिलवाड़ करने वाले ,डाक्टर के ...पेशे पर लानत है .... झूठे गवाह ,दस्तावेजों में फेर-बदल कर गलत को सही साबित करने , वकील के .... नाम पर लानत है .... गरीबों को सड़क पर कुचल कर भी सजा न पाने वाले , सुपर स्टार की ....शोहरत पर लानत है ... स्कूल में ना पढाकर , जबरन कोचिंग बुलाकर पैसे कमाने वाले , टीचर की ... मंशा पर लानत है ... ससुराल से पैसों की मदद और उपहारों की मांग करके उनकी नुमाइश करने वाले , लड़के की ....मर्दानगी पर लानत है .... किसी की आस्था और विश्वास का सहारा लेकर उसे अन्धविश्वास में...