यूँ ही ( जिन्दगी )

प्यार भरा नमस्कार दोस्तों , .................................. इतेफाकन आज एक शख्स को देखकर यूँ ही कुछ लाइनें दिमाग में तैर गयीं तो उन्हें कागज़ पर हर्फों की शक्ल दे डाली ....पसंद आये तो बताईयेगा जरूर ... ' रंग - चेहरों के ' '' नारंगी , नीला , पीला ....हरा रगों के जैसा ही होता है हर चेहरा ....हरेक अपने में खास, हरेक अपने में अलग सूने , मुस्काते ,तपते ,उंघते ,उकताते ,चमकदार और भी न जाने कितने प्रकार जीवन के हर पहलू से जुड़े चेहरे , सब अपने में खास.... सब अपने में अलग तीखे , मुलायम , सुर्ख , सर्द , सख्त ,ज़र्द ,मखमली और भी कई जज्बातों ...