दहेज़ बनाम बढ़िया शादी

प्यार भरा नमस्कार दोस्तों , मुझे पूरा भरोसा है कि अपने ही घर में या आस-पास आपने भी ऐसे किशोर और व्यस्क युवक युवतियों को जरूर नोटिस किया होगा जो वर्तमान समय के प्रचलित hair styles, fashion , accessories etc से प्रभावित दिखते होंगे , साफ़ शब्दों में जिनको फिल्मो के हीरो -हीरोइन के जैसा दिखने बनने का चाव होगा ...और इसके पीछे उनकी खुद की कद-काठी , रूप-रंग या अमीर-गरीब होना मायने नहीं रखता ... कुल मिलाकर सपने तो सब देखते हैं और उसमें कोई निजी खामी या कमी आड़े नही आती है .... आज के समय में अगर हम बाज़ार की बात करें तो आप देखेंगे कि बाज़ार के लगभग 90% ITEMS सिर्फ सपनों को हकीकत में बदलने का झांसा मात्र हैं ... फिर चाहे वो नकली गहने हों , सौन्दर्य -प्रसाधन हों , सस्ते दामों पर मिलने वाले FANCY DRESSES हों , शरीर को ताकत , सौष्ठव प्रदान करने वाली , वजन या लम्बाई बढाने वाली गोली या टोनिक कुछ भी हो ... सब इन्सान के सपनों का सौदा ...और कहीं इस होड़ और सपनो से भरी दुनिया में हम हकीक़त से दूर बहुत दूर होते जा रहें हैं ... . आजकल की शादियाँ देखी आपने , कितने गर्व ...