प्रयास

नमस्कार नहीं बस प्यार दोस्तों ,

अच्छा लग रहा है आपसे रूबरू होकर  , प्यार और तव्वजो जो भी मिल रही  है आपकी....दिल से शुक्रिया .

पिछली पोस्ट पर एक पुराने स्टूडेंट ने तारीफ के साथ एक इच्छा भी जाहिर की , उसने लिखा कि  अगली बार कोई motivational post  डालूँ  ...उसकी इस लाइन  को पढकर यकीं मानिये पहले तो  बेहद ख़ुशी हुई और ये सोचकर भी बहुत अच्छा लगा की उस बच्चे को मुझ पर भरोसा है कि मेरा लिखा MOTIVATIONAL भी हो सकता है ....पर अगले ही पल एकदम से लगा कि अनजाने ही एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गयी  कि अब उसके लिए कुछ ऐसा लिखना है जो दिल से निकले , जज्बातों से लबरेज़ हो और साथ ही किसी को किसी सही दिशा में ले जाये ...सच कहूँ तो एक बार को तो बिलकुल वैसा ही एहसास हुआ जैसा हरबार क्लास में घुसने से पहले होता था कि मेरा पढाया न सिर्फ मेरे बच्चे समझे बल्कि सीखे भी और कुछ खास करके दिखाए भी ...... और इसी कशमकश में लगा कि ये तो उसी ने मुझे प्रेरित कर दिया ,किसी अलग जिम्मेदारी को उठाने के लिए..... पर चलिए एक ईमानदार कोशिश की जाये .......

बहुत सोचने पर भी  मोटीवेट या प्रेरित करने का कोई खास तरीका नहीं समझ आता क्योकि  इंसान मोटीवेट तो  कभी कभी किसी से मिलने , कुछ पढने , कुछ देखने , कुछ सुनने, किसी के व्यक्तित्व से भी हो जाता है ,  ....  ये एक अप्रत्यक्ष रूप से होने वाली क्रिया है जिसके नतीजे प्रत्यक्ष और प्रभावपूर्ण होते हैं ....
मेरी कुछ पुरानी  छात्राएं अब जीवन में आगे बढ़ने और करियर में कामयाब होने के बाद भी अपने मैसेज में मुझसे मोटीवेट होने की बात कहती हैं तो यकीं मानिये सुखद आश्चर्य होता है ....पता नहीं कब, कहाँ ,  कौन सी बात थी जो उनके मासूम दिल को भा गयी और उनका रुझान मेरी  तरफ बना....शायद ये भी मोटिवेशन है

खूब कहा है ..."Until you cross the bridge of your insecurities , you can't begin to explore the possibilities ".

" The greatest weapon against stress is our ability to choose one thought over another ".

एक बार एक सफ़ल बीज़िनेस मैन का इंटरव्यू सुना , उन्होंने इस बात को खुलकर बताया कि उनकी जिंदगी में असफलता का एक ऐसा दौर भी आया जब नाकामयाबी और क़र्ज़ के बोझ ने उन्हें आत्महत्या का रास्ता सुझाया , और उस मुश्किल रात में एक प्रसिद्द गीत के बोलों  ने उनका जीवन ही बदल दिया ' न मुहं  छिपा के जियो और न सर झुका के जियो , गमो का दौर भी आये  तो मुस्कुरा के जियो.......ये भी प्रेरणा ही थी जो अनजाने ही उनका जीवन बदल  गयी .

अपने शेर पढती हूँ .....पसंद आये तो प्यार भेजिएगा .....

"नीव पुख्ता है तो डरना फिज़ूल है ,
हर हाल भरोसा करना पहला उसूल है ".

"आज़ाद कर दो इरादों को , बुलंद कर दो आवाजों को
वरना नक्कार खानों के ढोल ही  रह जाओगे
न सुने जाओगे ,  न सराहे जाओगे ..."

हार न मनना  , खुद में भरोसा रखना  , हमेशा ये याद रखना कि हर सिक्के के दो पहलू है (सही/गलत , अच्छा/बुरा , सकारात्मक / नकारात्मक ) और चुनना क्या है इसकी जिम्मेदारी हमारी है , और हम ही हैं जो अंत में  पूरी तरह से अपने अच्छे बुरे के लिए जवाबदार होंगे ....तो सबसे अहम् है ' आत्मविश्वास '  उसका साथ मत छोडिये क्योकि उसके बाद तो ' NO DREAM IS TOO BIG ' .

भरोसे और आत्मविश्वास के साथ .......शुभकामनाये ....आज के लिए बस इतना ही .....

अपना ख्याल रखियेगा .....


Comments

  1. ThnQ mam for writing such motivational blog and inspiring us to do better in life....
    It was far better than than expectations....

    "नीव पुख्ता है तो डरना फिज़ूल है ,
    हर हाल भरोसा करना पहला उसूल है ".

    "आज़ाद कर दो इरादों को , बुलंद कर दो आवाजों को
    वरना नक्कार खानों के ढोल ही रह जाओगे
    न सुने जाओगे , न सराहे जाओगे ..."
    Especially these lines mam got goose bumps...
    Sorry for late response ☺

    ReplyDelete
  2. Your liking for it is really a kind of reward for me ....I am glad to know that my own words (shayari) are especially appreciated.

    ReplyDelete
  3. Zindgi ke un 3 saalo me jo kuch seekhne ko mila apse ,un adarsho pe , un baato pe aj bhi chl rha hu , chahe wo apki 7th class ki daant ho ya hasi mjak krte huye apke shabd , main pdhai me na us wqt acha tha aur na hi aj hu , apka main favorite student to nhi bn saka, par us wqt bhi ap meri favorite thi aur aj bhi , kbhi kaha nhi kbhi jataya nhi , par har us chiz ke liye ma'am apko dil se thanks jis chiz se main motivate hua aur wo bhi apki wjh se ma'am ☺ #thank_you_ Ma'am

    ReplyDelete
  4. Akash tumhare shabd mere liye ek aisa inam hain jo mujhe aise kaam ke liye Mila jisme yakinan apna pura dil or dimag lagaya hai...mere sabhi bachche ya kaho students mere liye baraber the...apni taraf se sachhi or imandar koshish ki hamesha ...or ab jab itane bade or samajhdar hokar bhi tum log mujhe yaad rakhte ho ,to ye baat mujhe Kai baar GARV se bhar deti hai ,joki achchhi baat nahi hai, jyada shabd nahi Hain tumhare diye pyar or samman ke badle ...bas dher sa ashirwad or pyar ...khoob khush raho ,khoob naam kamao...God bless.

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया मैम :) आशा करता हूँ आगे और भी आप लिखती रहें और हम सब को कुछ सीखने को मिलता रहे :)

      Delete
    2. अब जब तुम लोगो का ध्यान मिला है तो कोशिश रहेगी कि मेरा लिखा कुछ सीख भरा हो.....:))

      Delete
  5. बहुत ईमानदार प्रयास ...बस इसी तरह ईरादों को बुलंद रखना ...बहुत उम्मीदें हैं तुमसे

    ReplyDelete
  6. बहुत ईमानदार प्रयास ...बस इसी तरह ईरादों को बुलंद रखना ...बहुत उम्मीदें हैं तुमसे

    ReplyDelete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies
    1. हौसला अफजाई का बहुत बहुत शुक्रिया ....

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

साक्षर या शिक्षित