उम्मीद

प्यार भरा नमस्कार दोस्तों ,

आज जब ब्लॉग खोला तो देखा की आपके और मेरे बीच विचारों का ताना बाना थोड़ा ढीला पड़ गया है...या ये कहिये कि मेरे जज़्बात आपकी उम्मीद पर खरे नहीं उतर रहे हैं ...तभी शायद आपका स्नेह नहीं मिल पा रहा ...या ये कहिये मेरी उम्मीदें ज्यादा थीं ....

उम्मीद या अपेक्षा शायद है ही ऐसी चीज़ जो हमें अपनी तरफ से सही और जायज़ मालूम होती है लेकिन जब दूसरी तरफ से आती है तो कई बार हम इसे नाजायज़ और गैरजरूरी मानते हैं ....किसी की हमसे अपेक्षा हमें दबाव या मजबूरी लगती है जबकि हमारा किसी से कुछ भी चाहना हमेशा ही पूरी तरह न्यायोचित होता है ......ईमानदारी से सोचियेगा तभी अपनी दुसरो से और दूसरों की आपसे की  जाने वाली  उम्मीदों के अंतर और उनको पूरा होने पर होने वाली ख़ुशी और पूरा न होने पर होने वाली खिसियाहट को समझ पाएंगे .....

उम्मीद की माँ-बाप सारी  ख्वाहिशे पूरी कर दें ....उम्मीद की बच्चे सारे सपने साकार कर दें ...उम्मीद की प्रेमी सितारे तोड़ कर ला दे ....उम्मीद की प्रेमिका सारे बंधन तोड़ दे ...उम्मीद की बहु का आना घर भर दे ...उम्मीद की ससुराल वाले हाथो-हाथ रखें  ...उम्मीद की बच्चे का  रिजल्ट शत-प्रतिशत आये ....उम्मीद की माँ-बाप पढने को न टोके ...उम्मीद की पति मन की बात समझ जाये ...उम्मीद की पत्नी हर जिम्मेदारी बिना शर्त निभाए ...उम्मीद की कर्मचारी बिना नागा १०-१२ घंटे कोल्हू का बैल बन जाये ...उम्मीद की मालिक सारी सुविधा मुहैया कराये ...उम्मीद की सास माँ बन जाये ...उम्मीद की बहु बेटी बन जाये ......अब आप ही तय कीजिये इनमे से कौन सा पक्ष पूरी तरह सही है क्योकि हर पक्ष कभी इस तो कभी उस तरफ होता है ....

बहुत ही लम्बी है फेहरिस्त इन अपेक्षाओं की ...कहते हैं कि
 'उम्मीदे कम हो तो जिंदगी का सफर सुहाना और सरल हो जाता है '

पर ये भी कहा जाता है कि ' उम्मीद पे दुनिया कायम है '

मेरे लफ़्ज़ों में
''उम्मीद है कि इस बार सुधर जाऊं ,
      उम्मीदों को करके दफ़न , थोड़ा सुकून पाऊँ ''.

''लत बन जाती है , बना लेती है मुरीद 
       कमबख्त बहुत बुरी शै है , उम्मीद ''.

पर ये तो तय है कि इच्छायें और अपेक्षाएं कम होती हैं तो वाकई जिंदगी ज्यादा हल्की और आसान होती है वरना या तो हम दूसरों को बोझ लगने लगते हैं या दुसरे हमें .

अपनी जिंदगी को सरल और सुंदर बनाने की कोशिश में एक पहल के साथ .....


अपना ख्याल रखियेगा ...

Comments

Popular posts from this blog

साक्षर या शिक्षित