blue whale challenge हिम्मत नहीं बुजदिली ...

प्यार भरा नमस्कार दोस्तों ,

आज विशेष तौर पर उन साहसी , जाबांज और एडवेंचरस लोगो से मुखातिब हूँ जो  चुनौतियों का सामना करना दिलेरी का काम समझतें है ...पर बदकिस्मती से ये चुनौतियाँ ( किसी परोपकार के काम की , किसी गाँव में बाढ़ पीड़ितों की मदद की , किसी अबला की इज्जत बचाने की , किसी पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने या के समाज में कोई सापेक्ष (पॉजिटिव ) बदलाव लाने की  , अपने स्कूल के विषयों पर कोई नया प्रोजेक्ट बनाने की या पब्लिक में माइक पर एक जोरदार भाषण देने की  नहीं हैं ) ...ये हैं माँ -बाप से छुपकर सिगरेट पीने की , किसी लड़की का दोस्तों के कहने पर पीछा करने की , चोरी से मोबाइल पर गन्दी वीडियो देखने की , किसी लड़की का गलत विडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने की , टीचर को धमकाने की , डुप्लीकेट पेपर निकलवाने की , घर से पैसे गायब करने या फिर घर में झूठ बोलकर दोस्तों के साथ मस्ती करने की .....

पर मेरी जानकारी में ये वो लोग हैं जिन्हें बलि का बकरा बनाने के लिए लोग तैयार बैठे हैं , ये वो लोग हैं जो कमजोर हैं , ये वो लोग भी हैं जिन्हें अपने सही-गलत की समझ ही नहीं है , ये वो लोग भी हैं जो अपने को साबित तो करना चाहते हैं पर या तो माहौल , या मौका या सहयोग या कोई संबल नहीं मिला , ये वो हैं जो सही मौका , साथ , सहयोग , प्यार और माहौल मिलने पर वाकई कुछ  करने का दम रखतें हैं ...ये बेचारें हैं ...जो सिर्फ अपने को साबित करना चाहतें हैं , जो ध्यान चाहतें हैं...हर उस बच्चे की तरह जो  खुद को उपेक्षित महसूस करता है ....ये वो हैं जो ' ब्लू व्हेल  चैलेंज ' का शिकार बनते हैं ... ये पूरी तरह  कमजोर नहीं हैं पर ये मानसिक रूप से मजबूत भी नहीं हैं ... क्योंकि शारीरिक कमजोरी में काफी हद तक इंसान का हाथ होता है ( खान -पान  या रहन-सहन की लापरवाही से ) लेकिन मानसिक कमजोरी (अगर जन्मजात या फिर बीमारी से नहीं है तो ) काफी हद तक परिवार या समाज की देन है ...

ईमानदारी से सोचियेगा ...क्योंकि तभी हम समाज और उसकी बनावट और अपने घर और आस-पास के लोगो के प्रति अपने योगदान को जांच पाएंगे ...

कोई भी चुनौती जो आपकी समझ , आपके मानसिक संतुलन , आपके व्यक्तित्व और आपके सामान्य जीवन पर भारी हो , जो आपको हर अगले पड़ाव के साथ लाचार , मजबूर और गुलामी का एहसास कराये ...वो सिर्फ आपकी अपनी कमजोरियों का जाल है जिसमे आप फंसे हैं ...

अगर  ऊपर लिखी (माँ -बाप से छुपकर सिगरेट पीने की , किसी लड़की का दोस्तों के कहने पर पीछा करने की , चोरी से मोबाइल पर गन्दी वीडियो देखने की , किसी लड़की का गलत विडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने की , टीचर को धमकाने की , डुप्लीकेट पेपर निकलवाने की , घर से पैसे गायब करने या फिर घर में झूठ बोलकर दोस्तों के साथ मस्ती करने की ) बातों से खुद को बचाकर नहीं रख सकें हैं  और सोचतें है की आप हिम्मती हैं तो ...अब वक़्त है असल में जाबांजी दिखाने का ...इनको 'ना ' कहने की हिम्मत दिखाईये और यदि वाकई कभी  इसमें से कुछ नहीं किया तो आप ताक़तवर हैं.. हर उस ' चैलेंज ' को नकारने या अपनी इच्छा से (सही-गलत ) जान-बूझ कर  चुनने के जो आपके मजे का कारण बने ' मौत ' का नही .

सो मोबाइल इस्तेमाल करें इस तरह की वो आपकी इच्छा से चले नाकि मोबाइल आपको अपने हिसाब से चलाये ...

आपके स्वस्थ कदम और संतुलित सोच की शुभेच्छा और इस उम्मीद के साथ कि मेरे इस लेख को पढने वाले तो जरूर इतने ताक़तवर (मेंटली ) हैं कि किसी जाल में नहीं फसेंगे....🐋🐋🐋🐋

आज के लिए इतना ही ...


अपने ख्याल रखियेगा ......


Comments

  1. Kya bat hai Ranjana Bansal urf Jazbaat...hats off dear...bahut sahi direction me likha hai...n m dead sure those who r mentaly strong they ll not trape in this dirty game...Also me too requesting all d readers of Jazbaat be strong enough n dont lay down Jazbaat's confidence in you...🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

साक्षर या शिक्षित