SELFIE ' जरूरत या जूनून '

प्यार भरा नमस्कार दोस्तों ,

आज जब आप लोगों की तरफ से मिलने वाली तवज्जो को जांचा तो लगा कि शायद कहीं कुछ है जो आपकी उम्मीदों पर पूरा नहीं उतर रहा ....या कि आपके मन-मुताबिक नहीं है ...फिर सोचा बातचीत जारी रखतें हैं , कभी , कहीं , कोई बात तो जरूर आपकी पसंद पर पूरी उतरेगी ...

आज के दौर में जब आपसे जुड़ने का साधन भी ये इन्टरनेट और मोबाइल फोन ही है, तो इस मोबाइल की खासियतों में से सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली एक खासियत ' सेल्फी ' की बात करते हैं ...आज टी.वी . पर अपने एक केन्द्रीय मंत्री को जनता से अपनी सुरक्षा और परिवार के नाम पर इस 'सेल्फी के बुखार ' से दूर रहने की अपील करते देख कर फिर एक बार तरस हो आया अपनी प्रजाति पर , अपने देशवासियों के भोलेपन पर जहाँ हर दुसरे दिन अलग-अलग वजहों के लिए मसलन ....हेलमेट लगाने , नदी - नाले साफ़ रखने , कचरा न फ़ैलाने , शौचालय बनवाने , लड़कियों को माँ के पेट में ही ना मरने , खैनी-गुटखा न खाने ,बाल- मजदूरी न कराने , हाथ धोने , साफ़ रहने और आज की ज्वलंत अपील ' सड़कों, नदी, समुद्र . पहाड़ और असुरक्षित जगहों पर 'सेल्फी' न खीचने की गुजारिश की जाती है  ....कभी-कभी लगता है की हम वाकई इतने नादान हैं कि हमे हमारी ही सेहत /सलामती /सफाई/सुरक्षा के बारें में विज्ञापनों के , पोस्टरों के या अन्य किसी माध्यम से समझाया जाता रहे ....जबकि कौमी बातें , राजनितिक दाव-पेंच , धार्मिक विवाद , रिश्वत खोरी , चारसो  बीसी आदि-आदि के लिए हमारे देश के अनेक लाल समय समय पर नाम कमाते रहते हैं ...ईमानदारी से सोचियेगा क्योकि इसी से आप बेवकूफ होने या  बने रहने के अंतर को समझ पाएंगे ....

सेल्फी का जूनून सर चढ़कर बोल रहा है ...इसका उम्र , लिंग , जगह ,अवसर और जरूरत से कोई सरोकार नहीं है ...नेता सूखे प्रदेशों में भूख से मरती जनता के साथ तक सेल्फी निकालने का मौका नहीं छोड़ते ,तो उन नादान लोगो का क्या जो इस शौक में खुद अपनी जान को जोखिम में डाल लेतें हैं ..पर क्या ये सही में इतना जरूरी है ??

क्या फायदा ऐसी जाबांजी का की आपकी सेल्फी आपकी आखिरी याद बन जाये ,आपके खुशनुमा याद आपके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दे , आपको प्यार करने वाले उस दिन को , उस घड़ी को कोसते उम्र गुजारे जो आप एक यादगार के तौर पर हमेशा के लिए अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे ..

आप समझदार हैं , आप जागरूक भी हैं और आप सतर्क भी हैं ..अगर अभी नहीं हैं तो आगे के लिए हो जायेंगें ...
इसी इल्तेज़ा के साथ ...आज के लिए इतना ही ..

अपना ख्याल रखियेगा .... 

Comments

Popular posts from this blog

साक्षर या शिक्षित